पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार के चर्चित छात्र नेता दिलीप कुमार एमएलसी चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने 2026 में होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी का ऐलान किया है। वह दरभंगा स्नातक एमएलसी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पिछले साल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा से जुड़े हुए छात्र आंदोलन के बाद वे चर्चा में आए थे, उन्हें जेल भी हुई थी। उन्होंने हाल ही में बहादुरपुर विधानसभा सीट से चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद अब दिलीप कुमार एमएलसी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के ग्रेजुएट लोगों से वोटर बनने की अपील भी की है। एमएलसी चुनाव 2026 में वोटर बनने के लिए आवेदन करने की बुधवार को आखिरी तारीख है।...