गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। यूजीसी के नए बिल के विरोध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर गुरुवार को छात्र नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर यूजीसी के नए नियम पर चुप्पी साधे सवर्ण समाज के जनप्रतिनिधियों को चूड़ी दिखाकर एवं यूजीसी के नए नियम की प्रतिलिपि जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच मुख्य मार्ग को आधे घंटे से अधिक जाम रखकर विरोध दर्ज कराया। इस बीच पुलिस को प्रतिलिपि लेने और जाम हटवाने में छात्रों के साथ झड़प भी हुई। हल्का बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने किसी तरह जाम हटवाया और छात्रों को शांत कराया। छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग को बांटकर देश में गृह युद्ध करना...