देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज के प्राचार्य द्वारा पूर्व छात्रनेताओं पर दर्ज कराए गए मुकदमें को महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने निराधार बताते हुए पुलिस जांच की मांग की है। वहीं पूर्व छात्रनेताओं ने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की है। महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, निर्भय कुमार शाही एवं निवर्तमान अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने सोमवार को शहर के सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्तरां में पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि महाविद्यालय में न तो पेयजल का प्रबंध है, न ही नियमित कक्षाएं चल रही हैं। वहीं महाविद्यालय के कक्षाओं में पंखा भी खराब है, परिसर में बड़े- बड़े घास फैले हुए हैं। जबकि महाविद्यालय द्वारा इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए 18 तरह की फीस भी ली जाती है। इस...