नैनीताल, सितम्बर 23 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में मंगलवार को अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने परिवर्तन रैली निकाली। उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान कर परिसर में परिवर्तन लाने की बात की। रैली में सती के समर्थन में टीम महरून, टीम गोल्डल, टीम यलो, टीम पिंक आदि शामिल हुए। सचिव प्रत्याशी आयुष आर्या और उपाध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश चंद्रा ने भी रैली निकाली। इन रैलियों में मोहित गोयल, विकास जोशी, शुभम बिष्ट, वैशाली, हिमेश कुमार, रोहन गोयल, सुनीता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...