नैनीताल, जुलाई 14 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव राकेश विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा और स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि प्रवेश मेरिट सूची जल्द जारी की जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके। सोमवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विश्वविद्यालय और परिसर के खुलते ही छात्र प्रतिनिधिमंडल ने सहायक कुलसचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में देरी के कारण छात्रों के अकादमिक सत्र की पढ़ाई में बाधा आ सकती है। यदि समय पर प्रवेश नहीं हुआ तो छात्रों को सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मेरिट सूची...