प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज संजोग मिश्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में मजबूती से बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च माध्यमिक स्तर में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या (ट्रांजिशन दर) 76.7% दर्ज की गई है, जो न केवल राष्ट्रीय औसत 71.5% से बेहतर है, बल्कि देशभर में सर्वाधिक नामांकन वाले राज्यों में एक है। शिक्षा मंत्रालय ने यूपी की इस उपलब्धि की सराहना की है। 2025-26 सत्र के लिए आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में 2024-25 सत्र के विश्लेषण में ये तथ्य सामने आए हैं। हालांकि नामांकन से जुड़े अन्य आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपी को अभी कई मोर्चों पर सुधार करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से सकल नामांकन अनुपात (...