उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। छात्र नामांकन में फतेहपुर चौरासी और सुमेरपुर ब्लॉक ने जिले में बेसिक शिक्षा विभाग को सबसे ज्यादा बदनाम किया है। इन ब्लॉकों में पिछले साल के मुकाबले छात्र संख्या में काफी बड़ा अंतर देखने को मिला है। स्टेट लेवल पर जारी सूची में नामांकन को बढ़ाने में सबसे कम काम किया गया है। जिले के 16 ब्लॉकों में यू-डायस पोर्टल पर छात्र नामांकन संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। जिले के सभी ब्लॉकों में बच्चों की संख्या में 45 हजार की कमी आई है। हालांकि यह आकड़ां ड्राप बाक्स के चलते भी होने का दावा किया जा रहा है। इसमें बेसिक से ड्राप आउट के अलावा माध्यमिक छात्रों की संख्या शामिल होने का दावा किया है। इन बच्चों के दूसरे स्कूलों में नामांकित न होने के कारण यह संख्या पोर्टल पर दिख रही है। इसे हटाने पर ब्लाक स्तर पर बड़े पैमाने पर ला...