लखनऊ, फरवरी 18 -- -राजकीय पॉलीटेक्निक में शुरू हुई तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक में मंगलवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि फीस नियामक समिति के सचिव एसके सिंह ने कहा कि छात्रों को नई तकनीक से अपडेट रहने के साथ कौशल विकास पर जोर देना चाहिए। सभी छात्र-छात्राएं खेलों में प्रतिभाग करें। एलयू के प्रो. ओपी शुक्ला और राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, इंद्रजीत सचान, प्रदीप कुमार,रवि सचान, आनंद कुमार ने प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया। डॉ. नीरज कुमार ने बताया तीन दिन में 100, 200, 300, 800 व 1500 मीटर दौड़, शॉटपुट, बैडमिंटन, टीटी, वॉलीबॉल और दिव्यांग छात्रों के लिए म्यूजिकल चेयर, 50 ...