भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर। टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को छात्र दरबार में 300 से ज्यादा डिग्री सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बारी-बारी से दस्तावेज सौंपे। इसमें पेंडिंग से भी जुड़े कई मामले शामिल थे। इस दौरान विद्यार्थियों की काफी भीड़ लगी रही। उधर, परीक्षा विभाग के काउंटर पर डिग्री लेने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान कई बार हंगामे की स्थिति भी बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...