मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने शनिवार को बीआरएबीयू के अंतर्गत आनेवाले कॉलेजों के अध्यक्षों की घोषणा की और विश्वविद्यालय कमेटी का विस्तार किया। आयुष कुमार (एलएस कॉलेज), सत्यम कुमार (आरडीएस कॉलेज), अनुष्का कुमारी (एमडीडीएम कॉलेज), आयुष कुमार (एलएनटी कॉलेज), आशुतोष भूषण (जेएम कॉलेज), राहुल कुमार (एसएनएस कॉलेज) व विशाल कुमार (आरएमएलएस कॉलेज) के अध्यक्ष बनाये गये। विश्वविद्यालय कमेटी में कौशल कुमार को उपाध्यक्ष, तुसार कुमार व महताब आलम को महासचिव, साजदा परवीन व नितिन कुमार को सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...