बगहा, दिसम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय एम.जे.के. कॉलेज में कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सोमवार को छात्र जदयू के कॉलेज अध्यक्ष भास्कर दुबे के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्राचार्य का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। छात्र नेता आयुष तिवारी ने बताया कि पूर्व में छात्र संगठन द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन देकर कॉलेज में हो रहे वत्तिीय व प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमिटी गठित करने की मांग की गई थी। लेकिन प्राचार्य की ओर से अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।वहीं छात्र नेता सद्धिार्थ शुक्ला ने कहा कि छात्र जदयू राज्य सरकार और वश्विवद्यिालय प्रशासन से मांग करता है कि कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार की नष्पिक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तर...