दरभंगा, अगस्त 15 -- केवटी। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच व दोषी पर कार्रवाई आदि मांगों को लेकर 11अगस्त से परिजनों, जनप्रतिनिधियों, राजनितिक दल तथा स्थानीय लोगों द्वारा चलाए रहे धरना व अनशन गुरुवार की शाम सदर एसडीओ विकास कुमार की पहल पर समाप्त कर दिया गया। इस दौरान एसडीओ ने अनशनकारी के लगाये गये आरोपों पर पहल करते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का अश्वासान दिये जाने पर धरना अनशन समाप्ती की घोषणा की गई। एसडीओ ने मृतक की मां व केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। इस दौरान अनशनकारियों ने बिहार के राज्यपाल के नाम दस सूत्री जांच मांग पत्र बीडीओ रूखकर को सौंपा। स्थानीय लोगों ने अधिकारी से जांच 15 दिनों अंदर कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की अन्यथा पुनः आदोलन किया जायगा। इ...