गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर में स्वयंसेवकों ने मलिन बस्ती भगत सिंह वार्ड नं 12 में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया। इस दौरान छात्रों ने गंदगी से होने वाले अनेक बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। वहीं स्वच्छ भारत के नारे के साथ बस्ती में भ्रमण किया। कार्यक्रम में नित्यानन्द राय ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर एक व्याख्यान स्वयंसेवकों को दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार ओझा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णकान्त दूबे सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...