मुजफ्फर नगर, जून 15 -- राजपूत महासभा द्वारा रूडकी रोड स्थित एक फार्म हाऊस पर राजपूत, क्षत्रिय छात्र-छात्रा प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक छात्र/छात्राओं को मैडल पहनाकर व महाराणा प्रताप का चित्र तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। रविवार को रूडकी रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुल सचिव सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ प्रो. रामजी सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पश्चिमी उप्र भाजपा सुखविन्द्र सिंह सोम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, संचालन ठा. भूपेन्द्र सिंह एड. व महामंत्री ठा. दिनेश पुण्डीर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. रामजी सिंह ने कहा कि युवाओं को महाराणा ...