घाटशिला, सितम्बर 11 -- घाटशिला, संवाददाता। सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के एनएसएस ईकाई की ओर से बुधवार को मऊभंडार व घाटशिला बाजार क्षेत्र में पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए धन संग्रह किया गया। सोना देवी विश्वविद्यालय की एनएसएस की नोडल पदाधिकारी पतत्री माली ने बताया कि पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के आपदा ग्रस्त लोगों की सहायता करने हेतु अभियान चलाया गया। एनएसएस इकाई की टीम ने घाटशिला, मऊभंडार, गुरुद्वारा रोड, दाही गोड़ा, घाटशिला बाजार, घाटशिला स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में जाकर घर घर अभियान चलाया और धनराशि एकत्र की। इस मद्देनजर एनएसएस ईकाई को छह टीमों में विभक्त किया गया और सोना देवी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ने इनका नेतृत्व किया। सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने विद्यार्थियों के इस प्रया...