पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। विकसित उत्तर प्रदेश-समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान के दूसरे दिन ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय और रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सीधे सुझाव दिए गए। जनपद में प्रोफेशनल कोर्स और कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जरूरत बताई गई। विकसित उत्तर प्रदेश-समर्थ उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के प्रोफेसर एमके सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक डॉ.एसएस ढाका आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने सुझाव दिए। छात्राओं ने स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े सुझाव दिए। रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सचिन गिह...