सीवान, मार्च 22 -- सीवान। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, करचोलिया बसंतपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के माध्यम से विद्यालय की पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ हुई। विद्यालय के पोषक क्षेत्रों के विभिन्न सड़कों व गांव की गलियों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची। विद्यालय के प्राचार्य राज कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मतदाता जागरूकता के नारे का वाचन करते रहे। प्रभात फेरी में आमजन की उत्सुकता देखी गई। प्रभात फेरी में शिक्षक वेद प्रकाश, मनेंद्रनाथ गिरि, वीरेंद्र कुमार पासवान, सतीश कुमार...