मऊ, दिसम्बर 20 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपतपूर सूतरही में शुक्रवार की शाम विद्यालय के सभागार में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए शिक्षा के साथ संस्कार के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता की सेवा करना, बड़ों का आदर करना यह भी एक संस्कार है। तभी हम सब पढ़ लिखकर आगे को बढ़ेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद का भी आयोजन होना चाहिए। इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर...