रुडकी, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बीएसएम पीजी कॉलेज पुस्तक मेला आयोजित किया गया। मेले में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएम प्रबंध समिति के सदस्य ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, प्राचार्य प्रो. गौतमवीर और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने किया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...