कोटद्वार, अक्टूबर 8 -- डू समथिंग सोसाइटी ने प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में बढ़ती नशे की लत पर रोकथाम लगाने की मांग की है। कहा कि नशे की लत से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस संबध में बुधवार को सोसाइटी अध्यक्ष मयंक कोठारी की ओर से प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा नशे की लत में फंस चुके हैं। ऐसी हालत में उनके द्वारा गाड़ी तेज चलाने और हुड़दंग मचाने की खबरें लगातार प्रकाश में आ रही हैं। इसलिए छात्रों को इस बुरी लत से बचाना आवश्यक है। कहा कि सोसाइटी का मानना है कि ऐसी स्थिति में सोसाइटी के ध्येय वाक्य शिक्षा ही नहीं संस्कार भी चाहिए, नशामुक्त उत्तराखंड राज्य चाहिए, की परिकल्पना को साकार करते हुए छात्रो...