रिषिकेष, फरवरी 24 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में 'बजट 2025 और आयकर को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को बजट और आयकर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सवाल-जवाब में शंकाओं को दूर कर बजट का व्यवहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया गया। सोमवार को कैंपस के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके जोशी और कैंपस निदेशक डॉ. एमएस रावत ने किया। इस दौरान प्रो. जोशी ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के माध्यम से स्किल को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए इसे रोजगार का भी माध्यम बताया। सेमिनार में स्कूल ऑफ बिजनेस यूपीईएस देहरादून के प्रो. अंकुर मित्तल ने व्याख्यान की शुरूआत में छात्र-छात्राओं को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के महत्व बताया। केंद्रीय बजट 2025 की ...