विकासनगर, मई 16 -- सेपियंस स्कूल विकासनगर में शुक्रवार को छात्र परिषद पदारोहन समारोह आयोजित किया गया। परिषद के सभी पदाधिकारियों को पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है। मुख्य अतिथि 11वीं एनसीसी बटालियन देहरादून के कर्नल आदित्य जे पॉल ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों और अन्य छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होना जरूरी है। छात्र परिषद नेतृत्व क्षमता विकास के साथ ही छात्रों मे सामूहिक दायित्व निर्वहन की भावना का भी विकास करती है। छात्र परिषद में रीत सेक्रेटरी, प्रणव सपरा हेड ब्वॉय, जीविका हेड गर्ल नियुक्त की गई। वाइस हेड ब्वॉय आदित्य, वाइस हेड गर्ल शगुन, जूनियर हेड ब्वॉय अर्नव, जूनियर हेड गर्ल वैभवी, खेल कप्तान बालक वर्ग के...