देहरादून, नवम्बर 26 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को संविधान के बारे में बताया गया। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं और कर्मचारियों ने 1302 यूनिट रक्तदान कर एक दिन में रक्तदान का न नया रिकार्ड बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेन्द्र सिंह और विवि के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने किया। लेज सिंह ने छात्रों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करवाा और उसका महत्व बताया। इस दौरान शहर के सात बड़े ब्लड बैंकों की ओर से आयेजित शिविर में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सुबह से ही रक्तदान के लिए लाइन में लगे रहे। शाम तक 1302 यूनिट रक्त जमा किया गया। कालेज के डीन डा. राजेश बहुगुणा ने बताया कि ये अपने आप में एक नया ...