मथुरा, जनवरी 16 -- भारत एक देश नहीं बल्कि एक महान सभ्यता है, जिसकी जड़ें हजारों वर्षों पुरानी हैं। इस पवित्र धरती ने दुनिया को योग, आयुर्वेद, विज्ञान, दर्शन, अध्यात्म और मानवता का मार्ग दिखाया है। आज भारत दुनिया की सबसे युवा आबादी वाला देश है। यह युवा पीढ़ी नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर सकती है बशर्ते उसे अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाना होगा। यह सारगर्भित बातें जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ के शुभारम्भ अवसर पर उत्साही छात्र-छात्राओं को बताईं। स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में शिरकत करने से पूर्व जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने "तंत्र स्वदेशी मंत्र स्वदेशी भाव स्वदेशी लाना है" गीत का सामूहिक गान किया। विभागाध्यक्...