कन्नौज, अप्रैल 29 -- हसेरन, संवाददाता। हसेरन विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय राजपुर तथा महावीर विद्यालय जलालपुर के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने गांव में घूम-घूमकर लोगों से बच्चों को स्कूल भेचने की मांग रखी। छात्र-छात्राओं ने हाथों में पट्टियां लेकर स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। हाथों में पट्टियां लेकर रैली में शामिल बच्चों ने बेटा-बेटी एक समान, सब को दो शिक्षा का अधिकार, पढ़ी-लिखी बेटी रोशन घर की जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों से अपने-अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। इस दौरान छात्रों ने पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के अलावा अभिभावक भी शामिल हुए।

हिंदी हि...