रामनगर, मई 4 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने विद्यार्थियों से एकाग्रता, आत्मानुशासन, कठिन परिश्रम सहित नवीनतम जानकारी को आत्मसात कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किया। रिसोर्स पर्सन गणित विभाग के शोध छात्र ललित मोहन काण्डपाल ने सीएसआईआर, यूजीसी नेट, जेआरएफ सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के तरीकों और रणनीतियों के बारे में बताया। उन्होंने नवीनतम पद्धतियों, समय प्रबन्धन, पूर्व प्रश्नपत्रों को हल करना, संदर्भ पुस्तकों, ऑनलाइन रिसोर्सेज आदि की महत्ता एवं उपयोग पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...