पौड़ी, मई 25 -- अग्निशमन विभाग की फायर सर्विस यूनिट पौड़ी द्वारा जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में अग्नि सुरक्षा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों और कार्मिकों को आगजनी की घटना से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान फायर लिडिंग मैन भूपेश त्यागी ने बताया कि आग लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके। साथ ही कृत्रिम आग लगाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने व आपातकाल की स्थिति के दौरान किये जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...