पिथौरागढ़, मार्च 5 -- बेटुलीधार में कुमाऊं मंडल विकास निगम का स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। बुधवार को जोहर क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया व सरपंच खुशाल सिंह ने संयुक्त तौर पर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि प्रशिक्षण में मुनस्यारी विकासखंड के 21 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के पहले दिन छात्र-छात्राओं को स्नो स्कीइंग की बारीकियां सीखाई गई। पर्यटकों ने भी स्कीइंग का लुफ्त उठाया। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के तहत हिमालय बचाओ की शपथ थी दिलाई। प्रशिक्षण देने वालों में लक्ष्मण राम, मनोज कुमार, राहुल कुमार रहे। यहां आवास गृह के प्रबंधक केदार सिंह, गौरव कुमार, कल्याण राम, हेम पंत, नवल गुरुरानी, नरेंद्र थापा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...