पीलीभीत, नवम्बर 9 -- उपाधि महाविद्यालय में पांच दिवसीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव नवप्रवाह का रंगारंग शुभारंभ हो गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल प्रदर्शित किए। शैक्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, डॉ.आस्था अग्रवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, महाविद्या...