सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- घोरावल, हिंदुस्तान संवाद। सोनांचल इंटर कालेज घोरावल का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छोटेलाल खरवार के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि अनुशासन से ही देश महान बनता है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन एवं कर्तव्य पालन की अपील की। कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास संभव है। उन्होंने वंदे मातरम पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में पूरे देश के लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना तन मन धन अर्पण करने तथा वंदे मातरम के माध्यम से पूरे देश में जन जागरण की बात कही। देश के लिए एक शिक्षा और एक समान चिकित्सा की बात कही। विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक का...