पीलीभीत, मई 10 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रवीन्द्र नाथ टैगोर के महान जीवन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। रविन्द्र नाथ टैगोर साहित्य में नोबल पुरुस्कार प्राप्त करने वाले भारत के प्रथम व्यक्ति थे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पोस्टर, कविता, हिन्दी और बंगाली में भाषण मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहे। जूनियर वर्ग से बंगाली सॉन्ग धनो धान्ये पुष्पे भोरा को वैष्णवी, लक्ष्य, कनिष्का, अंकिता, अंकिता, वंशिका, वैभव, पारितोषिका तथा सीनियर वर्ग से बंगाली सॉन्ग एकला चलो को मौसम, अज़मी नूर, सारथी, अंशिका, शिफा खान, निधि ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों सहजप्रीत, कुमुद, जैनब, वीरेन्द्र, ...