बिजनौर, नवम्बर 19 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा एक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र-छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आग्रह हुए उन्हें अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में भी जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. उदिता राजपूत त...