पीलीभीत, नवम्बर 6 -- बेनहर पब्लिक स्कूल में वाषिकोत्सव मिथ्स एंड मैजिक में होनहारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साक्षी फाउंडेशन श्री गुरुआशीष आश्रम के संस्थापक स्वामी प्रेम सुगंध महाराज ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। इनकी परवरिश और संस्कारों पर हमेशा ध्यान दिया जाना चाहिए। संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी समेत हेड ब्वाय अक्षत और हेड गर्ल कृतिका श्रीवास्तव ने अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि स्वामी प्रेम सुगंध महाराज, प्रशासक डॉ.परविंदर सिंह सैहमी, संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी, सह प्रशासक गुरदित्त सिंह सैहमी, प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलन किया। कक्षा छह से 12 तक के बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। पै...