आगरा, जुलाई 17 -- अमेरिकन इंस्टीट्यूट की ओर से शहीद स्मारक पार्क में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। नीम, जामुन, गुलर, पिलखन, बेलपत्र आदि पौधे लगाए गए। प्रत्येक विद्यार्थी को एक, एक पौधा लगाने के लिए दिया गया। निर्देशक प्रदीप तोमर ने बताया करीब 7 वर्षों से प्रतिवर्ष अमेरिकन इंस्टीट्यूट पौधारोपण व पौधों का निःशुल्क वितरण करता आ रहा है। सभी विद्यार्थियों को इच वन प्लांट वन की शपथ दिलवाई गई। विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष पौधारोपण करने और उनकी परवरिश का संकल्प लिया। इस दौरान ललित, हरिओम, शिवानी, प्रियांशी, माधवी, रोली, उस्मान, अनुज, गौरव, अनुष्का, दीपिका, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...