नैनीताल, नवम्बर 18 -- भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लघु संगोष्ठी में एंटी ड्रग सेल प्रभारी डॉ. अनिता नेगी ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर व्याख्यान दिया। डॉ. प्रीति त्रिवेदी, डॉ. रेनू जलाल, डॉ. भुवन तिवारी, एनएसएस प्रभारी डॉ. कविता पंत और रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. अनिता बिष्ट ने नशे के कारणों, प्रभावों एवं समाधान पर विचार साझा किए। छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान की ई-शपथ दिलाई गई। मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर प्रभारी डॉ. अनिता बिष्ट ने पुस्तक मेले का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें बांटी गईं। यहां प्राचार्य डॉ. अजरा परवीन, मनोज कुमार, हरी प्रसाद पंत, मोहन चंद्र सनवाल, तुलसी दास भट्ट, चन्दन, गणेश बिष्ट, गंगा नायक, रुचि, गुंज...