देहरादून, अक्टूबर 31 -- ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने नैतिकता, ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को अपनाने की शपथ ली। शुक्रवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि ओएनजीसी के कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ जनरल मैनेजर नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी एक व्यक्ति या क्षेत्र की समस्या नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक हर नागरिक अपने स्तर पर ईमानदारी और नैतिकता को अपनाने का संकल्प नहीं लेता तब तक बदलाव संभव नहीं है। करें। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने भी सेमिनार को संबोधित किया। सेमिनार में छात्र छात्राओं को यह सिखाया गया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सत्यनिष्ठा अपनाना, अपने कार्य में पारदर्शिता ...