मुरादाबाद, जनवरी 10 -- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को गांधी स्मारक महाविद्यालय सुरजन नगर की एनएसएस यूनिट ने सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया। रैली में सम्मिलित स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने दो पहिया वाहनों को रोक कर यातायात के नियमों को समझाते हुए हेलमेट की उपयोगिताओं के बारे में जागरूक किया। जागरूकता रैली में सम्मिलित स्वयं सेविका रिहाना एवं हिना परवीन ने बगैर हेलमेट लगाए बाइक चालकों को रोक कर समझाते हुए बताया कि जब भी आप लोग बाइक चलाएं, हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं, क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए ऐसा सरकार का आदेश भी है तथा इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा परिवार हमारे घर लौटने की प्रतीक्षा करता है। बाइक चालक अगर हेलमेट लगाए हुए होता है और वह किसी हद से का शिकार हो जाता है तब उसके सर में चोट लगने का चांस नहीं के...