विकासनगर, जुलाई 18 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शंकपुर-सहसपुर में शुक्रवार को मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर साइंस से संबंधित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान वर्ग में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा स्रोतों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। जबकि गणित में त्रिकोणमिति, ज्यामिति, सांख्यिकी को सरल तरीकों में प्रस्तुत किया गया। सामाजिक विज्ञान में सतत विकास के लक्ष्य, कंप्यूटर साइंस में एआई, साइबर सुरक्षा से संबंधित मॉडल प्रमुख रहे। प्रदर्शनी में आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य आदेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए 'करके सीखो नीति पर किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित ...