हरिद्वार, फरवरी 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में विज्ञान दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल के माध्यम से भविष्य की तस्वीर पेश की। इसका शुभारंभ उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी और भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित सैनी ने किया। छात्र-छात्राओं की ओर से मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुमन देवी और उप प्राचार्य डॉ योगेश कुमार ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. दीपमाला कौशिक, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. तरुण, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. संजय कुमार, और डॉ. राहुल देव ने चंद्रयान 3 के वर्किंग मॉडल को पहले स्थान के लिए चुना। कोरोना वायरस और एच आई वी के मॉडल को दूसरा जबकि शुगर रैंबो, शेप क्यूबियोइड माइक्रो ऑर्गेनिसम और वाटर साइकिल के मॉडल को संयुक्...