लखनऊ, नवम्बर 9 -- विरासत, कला और शिक्षा के अद्भुत संगम के रूप में वरदान इंटरनेशनल अकादमी ने अपने वार्षिक समारोह 2025 कैलाइडोस्कोप: रामायण रिटोल्ड के माध्यम से अमर महाकाव्य रामायण को जीवंत कर दिया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य संध्या ने संगीत, नृत्य और नाट्य के उत्कृष्ट समन्वय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्टेट चेयरमैन एमएसएई ग्रोथ गौरव प्रकाश थे। कार्यक्रम की प्रत्येक प्रस्तुति ने रामायण की शाश्वत कथा को नए रंगों और दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया। द लेजेंड बिगिन्स, सेरेनिटी इन मोशन (योगा), द डिवाइन माइंड ऑफ सीता एंड राम तथा बैक टू द सेक्रेड रूट्स जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समापन प्रस्तुति 'तूफान' में संपूर्ण छात्र समुदाय ने मंच पर एकजुट होकर ताल, रंग और ऊर्जा का अप्रतिम संगम प्...