प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- कुंडा, संवाददाता। नंदन स्नातकोत्तर महाविद्यालय चतुरगढ़ बिसहिया में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया। वन महोत्सव के तहत एक पौधा मां के नाम से रोपित करने का संकल्प लिया। कॉलेज के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन प्राचार्य डॉ. तीर्थमणि त्रिपाठी की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में पौधरोपण किया। वन महोत्सव के तहत एक पौधा के नाम रोपित करने का संकल्प लेते हुए रैली निकाली। रैली में लोगों को आम, नीम, जामुन, पीपल, पाकड़, आंवला, नीम, अमरुद, शीशम के पौधे रोपित करने को प्रेरित किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. तीथमणि त्रिपाठी, कार्यक्रमाधिकारी डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ.वीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. राकेश यादव, शिखा ओझा, अनित त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, शरद ...