पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- राजकीय हाईस्कूल महोफ कॉलोनी में एक दिवसीय कॅरियर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को भविष्य की संवारने के टिप्स दिए गए। छात्र-छात्राओं ने इंजीनियर, बिजनेसमैन, डॉक्टर, अधिकारी आदि बनने की इच्छा जताई है। कॅरियर मेला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी सुनील कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं को कैसे किस दिशा में पढ़ाई के साथ-साथ उनका भविष्य को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। रोजगारपरक कोर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। राजकीय हाईस्कूल महोफ कॉलोनी में आयोजित कॅरियर मेला में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही रोचक कलाकृतियां बनाई। इन कलाकृतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने कृषि, शिक्षा, ख्रेल, व्यवसाय, आयकर अधिकारी समेत विभिन्न माध्य...