शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में बुधवार को संपत्तियों के मूल्यांकन विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य प्रशिक्षक इंजीनियर आरके अग्रवाल ने बताया कि बैंक से ऋण लेने पर संपत्ति का मूल्यांकन अनिवार्य होता है, जिसके आधार पर सामान्यतः 80 प्रतिशत तक लोन स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने मूल्यांकन के प्रमुख आधार सर्किल रेट, बाजार मूल्य, स्थानीयकरण, निर्माण लागत, संपत्ति का भावी जीवन और ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। इंजी. अग्रवाल ने कहा कि एक मूल्यांकक में इंजीनियरिंग दृष्टि और वित्तीय विश्लेषण क्षमता दोनों होना आवश्यक है। उन्होंने अपनी पुस्तक साइंस एंड इंजीनियरिंग का विमोचन भी किया। कार्यशाला के अंत में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सर्वोच्च अंक लाने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया गया। सार्थक शुक्ला, वासु...