मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत माय भारत द्वारा 1 से 3 अक्टूबर तक स्वयंसेवी सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को वृद्धजनों से जोड़ना तथा पीढ़ियों के बीच संवाद और स्नेहपूर्ण संबंध स्थापित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल में छात्र-छात्राओं ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय व्यतीत किया। इस अवसर पर माय भारत की उपनिदेशक रश्मि सिंह एवं वृद्ध आश्रम के अधीक्षक रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने वृद्धजनों से आत्मीय वार्तालाप किया और उनके जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ली। साथ ही, विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें चित्रकला, म्यूजिकल चेयर व सामूहिक गीत-संगीत प्रमुख र...