दरभंगा, मई 24 -- घनश्यामपुर। नगर पंचायत घनश्यामपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय घनश्यामपुर के छात्र छात्राओं ने स्कूल की बदहाली को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर बीडीओ को आवेदन दिया। स्कूल की विभिन्न समस्याओं से त्रस्त छात्र छात्राओं ने बीडीओ को बताया कि उनकी कक्षा में कई दिनों से मधुमक्खी का छत्ता लगा है। जिसे अब तक नहीं हटाया गया है। जिससे मधुमक्खियों की डर से कक्षा में बैठने में परेशानी हो रही है। वर्ग कक्ष में सिर्फ एक पंखा लगा है। वह भी खराब है। पुरानी कक्षा भी छीन ली गई है।स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। विज्ञान की प्रैक्टिकल कक्षा संचालित नहीं होती। अभी चल रहे खेल प्रतियोगिता में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। सफाई की जिम्मेदारी भी छात्रों पर डाल दी गई है। स्कूल में बच्चों से झ...