पाकुड़, नवम्बर 27 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में गुरुवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। शपथ के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शपथ पत्र पढ़ा जिसका अनुसरण करते हुए छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया। शपथ में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि, बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और गैर कानूनी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। यह उनके सपनों को साकार होने से रोकती है। छात्रों ने बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करने, परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न होने पाए, यह सुनिश्चित करने, किसी भी बाल विवाह के प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को देने, बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करने और बाल विवाह मुक्...