हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र स्कूल ऑफ चाइल्ड थियेटर के बैनर तले देसरी के मध्य विद्यालय खोकस में बाल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती और संचालन शिक्षिका सबिता कुमारी ने किया। छात्र माधव सिंह ने भगवती प्रसाद द्विवेदी की रचना हरे-भरे खेतों में देखो, कैसे तनकर खड़ा, बिजुका सलोनी कुमारी ने भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कठपुतली गुस्से से उबली बोली ये धागे क्यों हैं मेरे पीछे,आगे,आदिति रानी ने राम नरेश त्रिपाठी की रचना सुबह-सुबह जब चिड़ियां उठकर कुछ गीत खुशी के गाती हैं,आर्यन कुमार ने रामधारी सिंह दिनकर की रचना टेसू राजा अड़े-खड़े,मांग रहे हैं दही बड़े, शिवानी कुमारी ने डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती की रचना सूरज के गांव में,पीपल के छांव में, अभिनंदन कुमार ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की रचना,...