शामली, नवम्बर 15 -- शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के उत्सव को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने उनके जीनव चरित्र से सम्बन्धित निबन्ध लिखे तथा चित्र बनाये। शनिवार को शासन के आदेशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती को उत्सव के रूप में मनाते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें बडी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता से पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कला प्रतियोगिता मे नितिज्ञा पुत्री कृष्णपाल तथा सना पुत्री शाहिद अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निबन्ध प्रतियोगिता में वंशु बंसल पुत्री अरविन्द कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त ...