बागपत, अगस्त 9 -- गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी एवं आकर्षक राखियां तैयार की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रबंधक डॉ अनिल आर्य व प्रधानाचार्य पवन त्यागी द्वारा मूल्यांकन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति प्रेम और सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। वही बिनौली बस स्टैंड पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। क्षेत्र में ...