पीलीभीत, नवम्बर 7 -- बीसलपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर के खेल प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बीसलपुर के सरस्वती शिशु मन्दिर के सुरजीत सिंह व चंचल गंगवार प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 3, 4, 5 नवम्बर 2025 को मथुरा में हुआ। सुरजीत सिंह ने ऊंची कूद एवं चक्का फेंक में प्रथम तथा 400 मी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चैंपियन बने। चंचल गंगवार ने भी बालिका वर्ग में ऊंची कूद एवं चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया। निधि गंगवार ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम एवं गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सर्वेश कुमार अग्रवाल, व्यवस्थापक ब...